RGA न्यूज़ बरेली समाचार संपादक
बरेली साहित्य को समर्पित संस्था शब्दांगन के तत्वावधान में आज इन्द्र देव त्रिवेदी के आवास पर विश्व जैव विविधता दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आनलाइन विचार विमर्श किया गया।
अपने विचार रखते हुए श्री सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि प्रकृति हमेशा संतुलन बनाये रखने का प्रयास करती है. इसी से मानव, पशु, पक्षी, जल, जंगल और वायु की गतिविधि परस्पर हमारे समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत करती है. हम इंसानों को इसकी सुरक्षा कर वन्य जीव और मानवों को अच्छा जीवन देना चाहिए.. शब्दांगन के महामंत्री इन्द्र देव त्रिवेदी ने मानवों से मार्मिक अपील की कि मानव अपने जरा से स्वार्थ के कारण पूरी मानवता को खतरे में न डाले, वरना प्रकृति हमें क्षमा आ करेगी. हम अपनी आगामी पीढ़ी के लिए एक आदर्श छोड़ कर जायें ताकि लोग हमें याद कर सकें.. विचार गोष्ठी में डा. सुरेश रस्तोगी, विनोद गुप्ता और विशाल शर्मा ने भी जैव विविधता बचाने आ अपील की. संचालन इन्द्र देव त्रिवेदी ने किया...
शब्दांगन संस्था ने विश्व जैव विविधता दिवस मनाया ऑनलाइन
May
23
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: