RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश
लखनऊ:- सवर्ण महासंघ फाऊंडेशन के उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार शुक्ल उर्फ़ मार्शल भाई के निवेदन अनुसार एवं उत्तर प्रदेश के सचिव आकाश श्रीवास्तव के देख रेख में पलायन हुए प्रवासी मजदूरों को अपने घर वापसी करते हुए भूख एवं थकान से चूर चूर हो रहे मजदूरों को राहत पैकेट सामग्री वितरण कर आशीर्वाद का लाभ लिया।
जिलाध्यक्ष अमित कुमार शुक्ल ऊर्फ़ मार्शल भाई से प्रवासी मजदूरों से हल्की फुल्की हुई बातचीत के दौरान पता चला की सरकार का कोई भी राहत योजना उन्हें नहीं प्राप्त हो पा रही क्युंकि उनके पास पैसे नहीं हैं एवं जानकारी का अभाव भी है। जिलाध्यक्ष श्री मार्शल् भाई ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए उनको राहत पैकेट दिया और दिलासा दिया कि सवर्ण महासंघ फाऊंडेशन उनके उचित न्याय की आवाज़ को बुलंद कर सराकर के कानों तक पहुंचाएगी जिससे सरकार को जन जन तक सुविधा उचित तौर तरीके से मुहैया कराये।