RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
हापुड़:- आज राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ के तत्वावधान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष श्रीमती सुमन त्यागी के नेतृत्व में ग्राम हैदर नगर नंगौला के अन्तर्गत मंढिय्या (प्रवासी मजदूरों की कालोनी) में पहुँचकर असहाय मजदूरों को मास्क वितरित किये और उन्हें सोशल डिस्टेंस, साबुन से बार हाथ धोने, साफ़ सफ़ाई रखने आदि के बारे में जागरूक किया गया वहाँ पर रहने वाले मजदूरों ने बताया कि इस कोरोना महामारी के समय उनके पास कोई प्रधान या सरकारी कर्मचारी नहीं आया और न ही किसी सरकार द्वारा दी जाने वाली कोई सुविधाएं मिल रही हैं और न ही सरकार ने उनके लिए शौचालय बनवाये हैं सब लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं बता दे कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला हापुड़ की महिला ब्रिगेड ने लगभग एक हजार मास्क बनाकर गरीबों असहाय लोगों को वितरित कर दिये हैं इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश प्रजापति, युवा कमाण्ड के जिला सचिव चन्द्रशेखर त्यागी, कनेश्वर त्यागी, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र त्यागी मौजूद रहे