May
27
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ समाचार संपादक
लखनऊ।- जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से रिटायर्ड लक्ष्मी नारायण श्रीवास्तव कोरोना संकट के समय काफी सक्रिय हैं । उन्होंने लखनऊ के 51 परिवारों को मास्क सैनिटाइजर तथा खाने का सामान दिया। उनके इस योगदान में उनकी पत्नी कमलेश बहु प्राची बेटा आकाश महासचिव कायस्थ परिवार पुत्र अथर्व,अद्विक के साथ योगदान दिया। वलसाड में भी इनका परिवार पुत्री निधि-कमला इसी तरह मदद कर रहे है।कमला स्कोर्पियन ग्रुप में प्लांट मैनेजर है। कोविड19 में गरीबों को लगातार सहायता पहुँचा रहा है यह परिवार।
News Category:
Place: