RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली :-आज निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर *दि कर्मा वेलफेयर* *सोसाइटी* की ओर से गरीब भाइयों,, छोटे बच्चों को और हमारे पुलिस पुलिस भाइयों को जवानों को ,, शरबत वितरण और सैनिटाइजर वितरण किया गया ।। अशरफ खान चौकी, एवं हार्टमैन फ्लाईओवर गढ़ी थाना में हमारे सम्मानीय पुलिस भाइयों को शरबत वितरण और सैनिटाइजर वितरण किया गया।। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए यह सब योगदान किया गया है ।।
इसमें सोसाइटी की अध्यक्षा 1 *-डॉ रुचि कपूर* 2-डॉक्टर श्रेया मेहरोत्रा खन्ना,
3-विवेक कपूर एवं
4- अंशुल खन्ना एवं
5-आयुष सक्सेना का यथासंभव योगदान रहा।।। भविष्य में भी समाज के लिए इसी तरह अपना योगदान सोसाइटी करती रहे ऐसी हम कामना करते हैं ।।
धन्यवाद ।।।
अध्यक्षा
***डॉ रुचि कपूर
दी कर्मा वेलफेयर सोसाइटी* , बरेली।*