शमी बोले, गेंद पर लार लगाने की पाबंदी के बाद भी रिवर्स स्विंग करा सकते हैं, बस पूरी हो एक शर्त

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ पश्चिम बंगाल कोलकाता

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को कहा कि वह अभी भी गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकते है।...

कोलकाता:- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से गेंद पर खिलाड़ियों द्वारा लार लगाकर चमकाने पर पाबंदी लगाने की सिफारिश की गई है। इसे क्रिकेट को दोबारा शुरू किए जाने पर सख्ती से लागू करने का विचार है। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन के बाद अब मोहम्मद शमी ने भी इसपर राय दी है।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मंगलवार को कहा कि वह अभी भी गेंद को रिवर्स स्विंग करा सकते है लेकिन तब जबकि गेंद पर लार लगाने की पाबंदी हो बस गेंद की चमक बनी रहनी चाहिए। शमी ने कहा "हां यह थोड़ा मुश्किल होगा, हम बचपन से ही गेंद को लार से चमकाते हैं, यह दिल से जुड़ी है, अगर आप तेज गेंदबाज हैं और सूखी गेंद पर चमक बरकरार रख सकते हैं तो यह बिलकुल रिवर्स होगी।"

शमी ने कहा कि मीठा और लार अलग तरह से काम करती हैं। मुझे नहीं लगता कि यह मदद करेगा। मैंने कभी लार के बिना गेंदबाजी नहीं की। अब क्योंकि महामारी है तो लार का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के मैदान से बाहर होने पर शमी उनकी मौजूदगी को याद कर रहे हैं। शमी ने कहा कि मैंने आइपीएल समेत रह प्रारूप में उनके साथ खेला, वह हमेशा सलाह देते हैं, वह अपने साथियों को इस तरह का अहसास कर रहे हैं कि आप धौनी के साथ नहीं खेल रहे हो। शमी ने अफगानिस्तान के खिलापफ हैटिक को अपने कारियर का सबसे शानदार बल बताया।

बुमराह ने भी दी लार लगाने पर राय 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आइसीसी की वीडियो सीरीज इनसाइड आउट में इयान बिशप और शॉन पोलाक बताया, "मैं वैसे भी मैदान पर गले लगने या हाई-फाइव करने वालों में से नहीं हूं तो मुझे इसकी कमी नहीं खलेगी, लेकिन लार के इस्तेमाल की कमी महसूस होगी। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.