UP में बढ़ता जा रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 8729 लोग पॉजिटिव

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ सुनील यादव

UP CoronaVirus News Update लखनऊ के KGMU में 1453 सैंपल में 78 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही आज कानपुर में नौ तथा सिद्धार्थनगर में चार नये मामले सामने आए हैं।...

लखनऊ:- UP CoronaVirus News Update : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तमाम उपाय के बाद भी इसका कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को 296 संक्रमित मिलने के बाद आज यानी मंगलवार को भी 369 संक्रमित मिलने से पॉजिटिव केस की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। यूपी में एक्टिव केस की संख्या 3324 है, जबकि 5176 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 1453 सैंपल में 78 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही आज कानपुर में नौ तथा सिद्धार्थनगर में चार नये मामले सामने आए हैं। कानपुर में सैंपल की जांच मेडिकल कॉलेज में हुई थी जबकि सिद्धार्थनगर के सैंपल की जांच गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई थी। इस तरह से अब तक कुल 8729 लोग पॉजिटिव हैं। प्रदेश में इसके कहर से मृतकों की संख्या भी 234 हो गई है। आगरा तथा मेरठ में स्थिति अभी भी काफी खराब है।

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने सोमवार रात जांच के बाद मंगलवार को जिन 1453 सैंपल की रिपोर्ट दी है, उसमें 78 कोरोना पॉजिटिव हैं। इनमें लखनऊ व मुरादाबाद के 14-14, कन्नौज के 13, सम्भल व हरदोई के आठ-आठ, शाहजहांपुर व बाराबंकी के सात-सात, उन्नाव व अयोध्या के तीन-तीन तथा प्रयागराज का एक सैंपल है। इसके साथ ही मंगलवार को कानपुर के नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। यह सभी अप्रवासी कामगार यहां दिल्ली तथा गोवा से लौटे हैं।

बागपत के खेकड़ा में आढ़ती की पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. यशवीर सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में पॉजिटिवों की संख्या 48 हो गई है। एक्टिव केस 21 और 26 ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।

कानपुर का पतारा ब्लॉक नया हॉट स्पॉट

कानपुर शहर में प्रवासियों के आगमन के बाद से कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को नौ और में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें गोवा व दिल्ली से वापस आए प्रवासी कामगार युवक हैं, जबकि एक महिला उन्नाव जिले के शुक्लागंज के चंपानगर की रहने वाली है।

पतारा के हिरनी गांव का 19 वर्षीय युवक है, जो हाल में गोवा से लौटा है। पतारा के तारागांव निवासी 22 वर्षीय युवक दिल्ली से वापस आया है। वहीं डफरिन अस्पताल परिसर में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग और उनका साथ वर्षीय पौत्र भी कोरोना पॉजिटिव आया है। बिल्हौर के वैष्णव नगर निवासी मां बेटा में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर के डिप्टी पड़ाव के लक्ष्मी पुरवा निवासी 48 वर्षीय अधेड़ और चकेरी के सुजातगंज का 42 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इन सभी को मेडिकल टीमों ने मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.