Jun
04
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ संवाद भानु अरोड़ा
जयपुर। भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा एव प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर के निर्देशानुसार पर जालोर जिला अध्यक्ष मनोहर बिश्नोई ने मांगीलाल को चितलवाना तहसील मीडिया प्रभारी मिलन सिंह को जसवंत पूरा तहसील महासचिव एव झुंझुनूं जिला महासचिव ने पवन जांगिड़ को सूरजगढ विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश कुमार को पिलानी विधानसभा संयोजक पद पर नियुक्त किया। एव इसी के साथ झुंझुनूं जिला अध्यक्ष सुरेश ने बताया की बहुत जल्द आगामी चुनाव मे भगवा रक्षा दल अपना भागीदारी निभाएगी. जिसके लिए सभी कार्यकर्ता एव पदाधिकारी मिलकर कार्य करे।
News Category:
Place: