![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_06_2020-sucied_20351877.jpg)
RGA न्यूज़ मेरठ संवाददाता
कार्रवाई और मुआवजे के मांग को लेकर किसानों ने शव को उठने नहीं दिया। पर जब मिल प्रबंधक पर कार्रवाई करने की बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। ...
मुजफ्फरनगर:- तनाव में चल रहे किसान ने अपनी ट्यूबवेल के समीप खुदकशी कर ली। आक्रोशित किसानों ने मुआवजे की मांग करते हुए घंटो तक शव नहीं उठने दिया। आरोप लगाया कि चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते ही किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। चीनी मिल प्रबंधन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के आश्वासन के बाद ही किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया गया।
थाना क्षेत्र भोराकला के कस्बा सिसौली नई आबादी निवासी किसान ओमपाल (50 वर्ष) का शव गुरुवार को सिसौली-हड़ौली मार्ग स्थित उसके खेत में बनी ट््यूबवेल के एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने भौरा कला पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना भौरा कला प्रभारी वीरेन्द्र कसाना मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। लेकिन वहां एकत्र लोगों ने शव नहीं उठने दिया। आरोप लगाया कि खतौली चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते किसान के तीन बीघा के खेत में खड़ी गन्ने की फसल की पर्ची नहीं आई थी। जिस कारण फसल चीनी मिल न जाने के कारण किसान तनाव में था।
उचित मुआवजा देने की मांग
किसानों ने मिल प्रबंधन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने तथा मृतक किसान के स्वजन को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। कुछ देर बाद ही एसडीएम बुढाना कुमार भूपेन्द्र भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने उनसे मृतक किसान के परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए उसके स्वजनों के भरण-पोषण के लिए मुआवजे की मांग रखी। एसडीएम बुढ़ाना ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता की बात कही। जिसके बाद भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत भी आक्रोशित किसानों के बीच पहुंच गए। भाकियू अध्यक्ष व एसडीएम तथा पुलिस अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद तय हुआ कि इस संबंध में खतौली मिल प्रबंधन के विरद्ध एफआइआर कराई जाएगी। जिसके उपरांत रात नौ बजे आक्रोशित किसान माने और पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया
10 बीघा जमीन है मृतक किसान पर
खुदकशी करने वाले किसान ओमपाल के नाम 10 बीघा जमीन है। किसान के परिवार में परिवार में पत्नी के अलावा पांच पुत्रियां और एक पुत्र है। दो पुत्रियों की वह शादी कर चुका है। किसान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके पास 10 बीघा जमीन है। तीन अन्य भाइयों की 30 बीघा जमीन भी वह बटाई पर बो रहा था। बताया जा रहा है कि ईख की फसल मिल में न डाल पाने के कारण वह तनाव में चल रहा था।