Jun
09
2020
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश अमित मिश्रा
बरेली:- बिहारीपुर स्थित "रघुनाथ मंदिर" में पुजारी जी श्री सोनू पं0 जी के मिलकर मंदिर को नगर निगम कर्मियों द्वारा सैनिटाइज कराया। और पंडित जी से विचार विमर्श किया कि और व्यवस्था क्या ठीक की जा सकती है. अखलाक 1 के सभी नियमों का पालन करते हुए लोगों को प्रेरित भी किया कि सभी नियमों का पालन करते हुए पूजा करें। कल मंदिर के आसपास चूने का छिड़काव कराने में सहयोग करेंगे.. इन्द्र देव त्रिवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा
News Category:
Place: