उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को लेकर विरोध प्रदर्शन एक दिवसीय मौन प्रतिवाद

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली आज ज़िला कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेज देने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने उनके सम्मान में गांधी वादी तरीके से एक दिवसीय मौन प्रतिवाद का आयोजन करने का आह्वान किया था। बरेली में भी ज़िला कांग्रेस कमेटी की ओर गाँधी प्रतिमा पर एक दिवसीय मौन प्रतिवाद का आयोजन किया।
ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी के नेतृत्व में हुए इस मौन प्रतिवाद धरना प्रदर्शन में बताया कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, मज़दूरों,गरीबो और वंचितों के साथी 
माननीय अजय कुमार 'लल्लू' जी को मिलेगा न्याय योगी आदित्यनाथ गरीब विरोधी मानसिकता और राजनीतिक कायरता का परिचय दे रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार 'लल्लू' जी की रिहाई के लिए प्रदेश व्यापी मौन प्रतिवाद में 
सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए लॉक डाउन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी सेवा कार्य कर रहे थे जब सड़को लाखो की संख्या में प्रवासी मज़दूर, बुज़ुर्ग, महिलाएं, छोटे बच्चे तेज़ धूप में पैदल चल रहे थे तो उनकी मदद माननीय प्रदेश अध्यक्ष कर रहे थे उनके साथ साथ प्रदेश के सभी ज़िलों के कांग्रेसजन भी सेवा कार्य कर रहे थे लेकिन उत्तर प्रदेश की गरीब विरोधी भाजपा सरकार को ये अच्छा नहीं लग रहा था जिस कारण उसने फ़र्ज़ी मुकदमे लगाकर माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी को जेल भेज दिया जो आज भी लखनऊ कारागार में है जिसके विरोध स्वरूप ज़िला कांग्रेस कमेटी बरेली ने अजय लल्लू जी की महारसोई के द्वारा 7 दिनों में लगभग 27 हज़ार लोगो को खाना भी खिलाया।
जबकि पूरे प्रदेश में इन सात दिनों में लगभग 25 लाख लोगों को कांग्रेस द्वारा भोजन कराया गया।
इसी कड़ी में 
पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन जी ने बताया कि मज़दूरों, गरीबो और ज़रूरत मन्दो के साथी हमारे अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी को इंसाफ ज़रूर मिलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में 90 लाख से अधिक लोगो को भोजन और राशन दिया साथ ही 10 लाख प्रवासी श्रमिको की प्रदेश के बाहर मदद की गई।
इस मौके पर मुख्य रूप से
डॉ मेहंदी हसन,राज शर्मा,राकेश सक्सेना, अनुज गंगवार, जुनेद हसन एडवोकेट, कमलेश ठाकुर,महेंद्र सिंह, धर्मेश कौशल, साहिब सिंह, फरहान अली,हर्ष बिसारिया,मो हसन,इमरान रज़ा,संगीता कौशल,सुचित्रा, चारु मल्होत्रा , दीपक बाल्मीक , कमर गनी ,  सिंह,कुमकुम शर्मा, फईम रज़ा,शाने आलम, मुख्तार अहमद , मुराद बेग , हनीफ़ अंसारी , 
आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.