RGA न्यूज़ बरेली फतेहगंज पश्चिमी
फ़तेहगंज पश्चिमी - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही जनपद बरेली में भी अपनी प्रमुख मांगों का एक ज्ञापन प्रांतीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद खां और मंडलीय अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना जी के नेतृत्व में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित माननीय विधायकों और माननीय सांसदों को सौपा। बरेली जनपद के आंवला के सांसद माननीय धर्मेंद्र कुमार कश्यप ,भोजीपुरा विधायक माननीय बहोरन सिंह ,बिथरी चैनपुर के विधायक माननीय राजेश कुमार मिश्रा ,फरीदपुर के विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल, मीरगंज के विधायक माननीय डॉ डीसी वर्मा को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद खान ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा प्रदान किया जाए और उनको समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए इस महामारी संकट के समय आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। मंडलीय अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों, व्यवसायिक शिक्षकों, आशुलिपि एवं टंकण आदि के शिक्षकों को माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुपालन में समान कार्य के लिए समान वेतन प्रदान किया जाए।
मंडलीय मंत्री डॉ रणविजय सिंह ने कहा कि सरकार ने महंगाई भत्ता जो फ्रीज कर दिया है उसको अनुमन्य कराया जाए तथा समाप्त किए गए भत्तों को भी बहाल किया जाए।
जिला अध्यक्ष अध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ नरेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए तथा निशुल्क चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए ।
जिला मंत्री मुन्नेश कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि शैक्षिक सत्र 1 जुलाई से 30 जून कर दिया जाए तथा महिला शिक्षक शिक्षिकाओं को बाल्य देखभाल और मातृत्व अवकाश का सरलीकरण किया जाए।
प्रधानाचार्य डॉ लाखन सिंह यादव ने कहा कि की निर्धन छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में मंडलीय मंत्री डॉ रणविजय सिंह यादव प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य ओमकार सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष डॉ नरेश सिंह, जिला मंत्री मुन्नेश कुमार अग्निहोत्री, डॉ लाखन सिंह यादव, डॉ त्रिलोक नाथ, विनोद कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।