![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
झाड़खंड- सिरु, बुधबाजार में मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खुला। उदघाटन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने फीता काटकर उदघाटन किये। इस दौरान श्री महतो ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। पहले ग्रामीण बैंक से लेन देन करने के लिए चितरपुर, रजरप्पा और रामगढ़ जाना पड़ता था। अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। ग्राहक सुविधा केंद्र में एस एमएस के माध्यम से बैलेंस की जानकारी, पांच हजार तक लेन देन कर सकते हैं। उदघाटन में पे बैंक मैनेजर डीसी आरती देवी, कारू करमाली, राहुल महतो, अनिल कुमार इग्नेस, राहुल आयन, रमन पटेल, संतोष करमाली, शराफत अंसारी आदि मौजूद थे।