RGA न्यूज़ आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा
unlock 1.0 इस्कॉन व रंगजी मंदिर 30 जून से पहले नहीं खुलेंगे। ठा. बांकेबिहारी समेत अन्य सभी मंदिरों में पहले ही 30 जून तक बंद रखने का किया था एलान। ...
आगरा:- अनलॉकडाउन वन के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों को खोले जाने की इजाजत मिलने के बाद भी तीर्थनगरी वृंदावन में सभी मंदिर तीस जून तक बंद ही रहेंगे। बांके बिहारी मंदिर के बाद इस्कॉन और रंगजी मंदिर ने भी अब मंदिरों को 30 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
कोरोना काल में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए ठा. बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने पहले ही 30 जून तक मंदिर बंद रखने का एलान किया था। इसके साथ ही प्राचीन सप्तदेवालय, प्रेममंदिर, चंद्रोदय मंदिर व ठा. प्रियाकांतजू मंदिर में तीस जून तक भक्तों को लिए दर्शन बंद रखने का एलान कर चुके थे। जबकि इस्कॉन और रंगजी मंदिर प्रबंधन ने 15 जून तक मंदिर खोले जाने के लिए निर्णय टाल रखा था। सोमवार को इस्कॉन प्रबंधन और रंगजी मंदिर प्रबंधन ने भी 30 जून तक मंदिर बंद रखने का एलान किया है। इस्कॉन प्रवक्ता सौरभ त्रिविक्रम दास ने तथा रंगजी मंदिर की सीईओ अनघा श्रीनिवासन ने आगामी 30 जून तक मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहने की जानकारी दी। बता दें कि अनलॉक 1 में प्रदेश सरकार से गाइड लाइन जारी होने के बाद आठ जून को मंदिर खोले जाने का एलान किया था। कान्हा की नगरी मथुरा में ही सिर्फ श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारिकाधीश मंदिर के पट भक्तों के लिए खोले गए। जिला प्रशासन के साथ ही बैठक में सबसे पहले बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन कमेटी ने अपने हाथ खड़े किये थे। इसके पीछे कारण भक्तों की सर्वाधिक संख्या इस मंदिर में पहुंचना था। बिहारी के मंदिर के बाद भक्त इस्कॉन मंदिर में भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। ब्रज में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए मंदिरों के पट अभी न खोलने का निर्णय लिया गया है। हांलाकि मंदिरों में सेवायत लगातार सेवाएं दे रहे हैं। प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार हर मंदिर में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होनी है। शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। इसके अलावा चेहरे पर मास्क विशेष आवश्यक है।