भाजपा नेता ने जहर खाकर दी जान, खुदकशी को लेकर उठ रही तरह-तरह की चर्चाएं

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ बिजनौर मेरठ

मंडावर कस्बे के मंडल महामंत्री धीरज वर्मा मंडावर रोड स्थित भरत विहार कॉलोनी में रहते थे। उनकी मंडावर में ज्वैलर्स की दुकान हैं। दोपहर को घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। ..

बिजनौर:- एक भाजपा नेता ने घरेलू विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले के पीछे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि किस कारण से नेता ने जहर का सेवन किया है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

मंडावर में ज्वैलर्स की है दुकान

मंडावर कस्बे के मंडल महामंत्री धीरज वर्मा मंडावर रोड स्थित भरत विहार कॉलोनी में रहते थे। उनकी मंडावर में ज्वैलर्स की दुकान हैं। सोमवार दोपहर उन्हें घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडऩे पर स्वजनों को जानकारी हुई। परिजनों ने तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत बिगड़ती गई। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वजन शव को लेकर बिजनौर पहुंच गए। उनके भाई ने पुलिस को सूचना दी।

पत्‍नी से हुआ था विवाद

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस पर भेज दिया। उनकी खुदकशी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि उनके भाई ने पुलिस को बताया कि धीरज का पत्नी से विवाद चल रहा था। तीन दिन पूर्व पत्नी मायके चली गई थी। तब से वह मानसिक रूप से परेशान था। सोमवार दोपहर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। शहर कोतवाल रमेशचंद शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

लोग उनके आवास पर पहुंचे

भाजपा नेता के मौत की खबर होते ही उनके जानने वाले उनके आवास पर पहुंचने लगे। इस दौरान श्रद्धांजली अर्पित की। लोगों के आने जाने वालों के बीच गमगीन माहोल बना रहा। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने नेता के मौत पर शोक व्‍यक्‍त किया।  

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.