RGA न्यूज़ हरियाणा
टिकटॉक स्टार भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट और मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह मामले में बिनैन खाप की सच्चाखेड़ा में पंचायत हुई। इसमें गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई फैसले लिए गए। ...
पानीपत/जींद:- भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट द्वारा हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की पिटाई मामले में सोमवार को गांव सच्चाखेड़ा में बिनैन खाप की पंचायत हुई। पंचायत में सोनाली की गिरफ्तारी के लिए कोई बड़ा फैसला लिया गया। वहीं सुल्तान सिंह भी पंचायत में पहुंचे और उन्होंने एक बार फिर पर ही अंतिम फैसला छोड़ा। साथ ही महिला आयोग पर भी एकतरफा जांच के आरोप लगाए।
दरअसल टिकटॉक स्टार भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट और मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह मामले में बिनैन खाप की सच्चाखेड़ा में 11 बजे पंचायत शुरू हुई। पंचायत में लाठर खाप, नरवाना खाप, नंदगढ़ खाप के लोग भी मौजूद रहे। साथ ही नरवाना व्यापार मंडल ने भी खाप पंचायत को समर्थन दिया। पंचायत में सोनाली की गिरफ्तारी की मांग एक बार फिर उठी