दबंगों  ने दबंगई के बल पर गिराई दीवार सभासद को दी जान से मारने की धमकी   

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ फतेहगंज पश्चिमी रिपोर्टर एमपी सिंह                     

बरेली_ फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला लोधी नगर वार्ड नंबर 12 के सभासद महेंद्र पाल शर्मा के घर के पास कच्चा रास्ता होने के कारण के सभासद के प्रार्थना पत्र के आधार पर   खेत गाटा  संख्या 207, 208 पर नगर पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कराया जा रहा है उस जगह पर दबंग नंदराम दिवाकर और उनके भाइयों   एवं उनके अन्य साथियों ने दबंगई के बल पर दीवार गिरा दी जब सभासद महेंद्र पाल शर्मा ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी सभासद महेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि हमारा आवासीय प्लाट खेत गाटा  संख्या 207, 208 पर बना हुआ है वहां कई अन्य लोगों के मकान भी बने हुए हैं सभासद  ने बताया  खेत गाटा  संख्या 207, 208 के आगे कोई भी रास्ता ना होने के कारण सभी की सहमति से बच्चों की सुरक्षा दृष्टि से वहां पर एक दीवार खड़ी कर दी गई जिससे आए दिन हो रही चोरी चकारी से बचा जा सके उन्होंने बताया नंदराम दिवाकर का खेत गाटा संख्या 207, 208 के पीछे है   उनके खेत का रास्ता उत्तर दिशा की तरफ खुलता है मगर दबंग नंदराम अपनी दबंगई के बल पर दीवार तोड़कर अपने खेत का रास्ता पश्चिमी दिशा की ओर करना चाहता है जिससे वह अपनी जमीन को अच्छी कीमत में बेच सके नंदराम दिवाकर ने दबंगई के बल पर ही नगर पंचायत की  सरकारी  जमीन पर अवैध कब्जा कर टंकी के पास अवैध दुकानों का निर्माण करा रखा है जिसका  उच्च अधिकारी  कमिश्नर ने  तत्काल दुकान गिराने के आदेश दिए हुए हैं    नंदराम दबंगई और पैसे के बल हम लोगों को परेशान कर रहा है हमने फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी  को प्रार्थना पत्र देकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है मगर अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.