सांगानेर के बचे हुए वार्डों में आज से बंटने लगा राशन: पुष्पेन्द्र भारद्वाज।

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ जयपुर संवाददाता
जयपुर:-  जरूरतमंद आमजन ने राशन के लिए अपने आप को ई मित्र में नामांकित किया हुआ है, उन सभी को राशन की दुकानों पर कांग्रेस सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति 10 किग्रा अनाज व 2 किग्रा दालें दी जा रही है. अभी तक कुछ क्षेत्रों में ही ये राशन की सुविधा मिल रही थी, जो कि आज से बचे हुए क्षेत्रों में भी शुरू हो गई है. जैसा कि जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि 
सांगानेर के भाजपा नेता और सिर्फ फेसबुक पर दिखने वाले विधायक जो इस महामारी में सिवाय गंदी राजनीति करने के, इस महामारी में राहत पहुंचाने में कहीं नहीं दिखे। अब राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन को लेकर घड़ियाली आंसू बहाकर नौटंकी कर रहे है. इनसे सतर्क रहे और अपने घर परिवार को सम्मानपूर्वक जीवन जीवायें। जो राशन सरकार को आमजन को देना ही है उसमे क्या नेतागिरी. अगर कुछ करना ही था तो इस महामारी में मानवता दिखाते, तब तो सेल्फ क्वारेंटाइन थे और अब सरकार जब राशन बांट रही है तो नेतागिरी शुरू करने का नाटक । 
आपको ज्ञात रहे बचे हुए क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा आज से सांगानेर विधानसभा के सभी पुराने वार्ड संख्या 32 से 44 में राशन वितरण करना प्रारम्भ किया जा चुका है।
कृपया आप सभी लोग जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। राशन की दुकानों पर जाकर अपना राशन प्राप्त करें। किसी प्रकार की समस्याएं हो तो टीम पुष्पेन्द्र भारद्वाज से संपर्क करे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.