May
23
2018
By Raj Bahadur

RGANews
झारखंड- क्रांतिकारी इस्पात मोर्चा ने मजदूरों की लंबित मांग को लेकर प्लांट के अंदर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। क्योंकि बीएसएल प्रबंधन मजदूरों के हक व सुविधाओं को लगातार नजर अंदाज करते रही है। उक्त बातें किम्स के महामंत्री संग्राम सिंह ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कही। इसको लेकर मजदूरों ने बीएसएल प्रबंधन के विरोध में प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि मजदूरों का वेजरिविजन लंबित है। लीव इन्कैशमेंट बंद है। जबकि इस सबंध में किम्स कई वर्षों से अनेकों पत्राचार किया व उच्चाधिकारियों से वार्ता भी की,लेकिन कोई सुनवायी नहीं हुई।
News Category:
Place: