RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली देश के सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि आज समाज सेवा मंच की ओर से कुतुब खाने पर चीन के झंडे जलाए गए और चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी द्वारा प्रधानमंत्री जी से अपील की गई कि सारा देश के नागरिक आपके साथ हैं चीन द्वारा हमारे देश के सैनिकों को शहीद किया गया है यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हम चाहते हैं इसका मुंहतोड़ जवाब चीन को मिलना चाहिए हम भारत वासी अपने देश के लिए अपने प्राणों की बलि देने के लिए तैयार हैं हमारी आप से विनती है कि सैनिकों की शहादत का बदला इस तरह लीजिए कि आने वाले समय में कोई भी देश भारत के बारे में गलत सोच रखना भी भूल जाए विरोध प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष नदीम शमसी लकी सरपाल राजा राजपाल एहतेशाम मिलन शर्मा मुजाहिद इस्लाम नावेद खान तरन चड्डा सूरजपाल अमित सरपाल दीपक अग्रवाल रजत मुनीर जगजीत सिंह आदि