RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
हापुड़ विद्युत विभाग के गलत बिलों से परेशान उपभोक्ताओं ने लगाई मुख्यमंत्री पोर्टल पर गुहार मामला पावर कारपोरेशन के हापुड़ सब डिविजन स्थित टाउन हाल बिजलीघर से जुडा है। जहां उपभोक्ता विभाग के मीटर रीडरों द्वारा भेजे गलत बिलों को सही कराने को भटकते रहते है। कोरोना संक्रमण के डर से उच्चस्तरीय अधिकारी कार्यालयों से नदारद है, जिनकी अनुपस्थिति में लाइनमैन कनैक्शन काटने की धमकी दे उपभोक्ता का शोषण करते हैं। उपभोक्ताओ को मुसीबत है कि बाहर से आने वाले अधिशासी अभियन्ता मनेाज कुमार भी नहीं मिल पाते हैं तो दूर से आने वाले एसडीओ राहुल गुप्ता को ढूंढना भी कठिन पड़ता है। प्रकरण पर एसडीओ का कहना है कि व्हाट्सअप पर प्राप्त बिल सही करायें जायेंगें। इंद्रगढी के चंद्रपाल, केशवनगर के राजकुमार, श्री नगर के सुमित आदि विभाग से बिल सही कराने को चक्कर लगाकर थक चुके हैं। सीएम को पोर्टल पर शिकायत में उपभोक्ता दीपक अगर्वाल का कहना है कि मार्च व अप्रैल का 4431 रूपये का बिल 20 मई को जमा करने के बावजूद 8 जून को आया बिल तीन महीने का था। जिसमें मई महीने के साथ मार्च व अप्रैल का बिल भी जोडकर 8789 का भेजा गया है। शिकायत की एसडीओ व एक्शन से गुहार करने पर पीड़ित ने कोई समाधान ना होने पर बुधवार को सीएम पोर्टल पर न्याय मांगा है। एसई ने मोबाईल कोल पर बताया कि परेशान उपभोक्ता 1912 कोल कर शिकायत दर्ज करा सकते है।