RGA न्यूज़ सीतामढ़ी
तस्वीर देख कर आपको आश्चर्य होगा लेकिन यह तस्वीर बाढ़ की नहीं है, तस्वीर सीतामढ़ी सुरसंड मुख्य पथ एनएच 77 की है तस्वीर सीतामढ़ी शहर से शटे तकरीबन 3 किलोमीटर दूर बरियारपुर चौक की है जहां विकास की गंगा बह रही है,जानकारी के लिए आपको बता दू यह सीतामढ़ी सुरसंड का मुख्य पथ है यह वही सड़क है जो कि भारत नेपाल सीमा को जोड़ती है शहर से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर बरियारपुर चौक के समय सड़क पर तकरीबन 3 फीट गड्ढा बना हुआ है जलजमाव एवं बदबू से स्थानीय लोगों में बीमारी फैलने की आशंका है बताते चलें सांसद विधायक एवं आला अधिकारी इस रास्ते से गुजरते हैं लेकिन सड़कों की ओर न तो* *अधिकारि का ध्यान है और ना ही नेता का ।