
RGA न्यूज बरेली संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली: शिवसेना ने आलमगिरी गंज में आज दिनांक 24 2018 को युवा महानगर अध्यक्ष श्री प्रदीप गोयल जिला अध्यक्ष श्री बिट्टू सिंह के नेतृत्व में पुरानी की मंडी आलमगिरी गंज में महानगर कार्यालय पर शिवसेना सदस्य अभियान शुरू हुआ प्रत्येक बृहस्पतिवार को शिवसेना प्रत्येक वार्ड में सदस्यता अभियान चलाएगी बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व के अनुसार आगामी 2019 लोकसभा चुनाव शिवसेना BJP हेलो लड़ेगी क्योंकि BJP जिन मुद्दों पर हिंदुत्व का वोट लेकर सत्ता में आई है उसको भूल चुकी है राम लल्ला के साथ इन लोगों ने छल किया है इनकी के नेता AC में बैठे हैं और श्रीराम तिरपाल में बैठने पर मजबूर है अथवा रामलला के साथ छल का परिणाम बीजेपी को 2019 में भुगतना पड़ेगा हिंदुत्व के लिए शिवसेना शाह तत्पर थी और हमेशा रहेगी बहुत जल्द कुछ बीजेपी के नेता हमारे साथ जुड़ेंगे और कुछ पहले से ही हमारे साथ है इस बैठक में सैकड़ों शिवसैनिक शामिल हुए दीपक पाठक नीलकमल पाठक देवदत्त शर्मा दीपक सिंह तुषार शर्मा आशीष पटेरिया विपिन यादव बंटू सिंह हनी सिंह प्रदीप कुमार रवि कुमार उपस्थित रहे।