हापुड़:-पूर्व विधायक गजराज सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को हापुड़ विधानसभा की विभिन्न ग्रामीण जर्जर मार्गों के नवीनीकरण हेतु ठीक करवाने की मांग की
जनपद हापुड़ के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की,पूर्व विधायक गजराज सिंह ने हापुड़ विधानसभा की विभिन्न ग्रामीण जर्जर सड़कों जैसे, बाबूगढ़ से बीबी नगर मार्ग, हापुड़ से अयाद नगर मार्ग, श्यामपुर से धनोरा मार्ग, हापुड़ से दोयमी,धनोरा, वझीलपुर, खड़खड़ी मार्ग इत्यादि के नवीनीकरण हेतु ठीक करवाने की मांग की। गजराज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त योजनाओं द्वारा हापुड़ विधानसभा में विभिन्न ग्रामीण जर्जर मार्गों का विकास नहीं कराया जा रहा है। हापुड़ विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बदहाल स्थिति में है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के दावे तो बहुत किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर सड़कें बद से बदतर स्थिति में है। गजराज सिंह ने यह भी कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने हापुड़ विधानसभा में ग्रामीण सड़कों को दो बार नवीनीकरण हेतु ठीक भी कराया है। वर्तमान समय में हापुड़ विधानसभा में ग्रामीण सड़कों के जर्जर अवस्था में होने से वहां के लोगों को बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है तो वहीं उन्हीं मार्गों पर बच्चे भी अपने स्कूलों को काफी कठिनाई से पहुंच पाते हैं। गजराज सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से जल्द से जल्द जर्जर ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण हेतु ठीक कराने के लिए निवेदन किया है। अधिशासी अभियंता ने भी पूर्व विधायक की आश्वाशन दिलाते हुए कहा है कि हापुड़ विधानसभा के जर्जर ग्रामीणों मार्गों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा।