
RGA बिहार संवाददाता
चिलचिलाती धूप में गुरुवार को दर्जनों रोजेदार सड़क पर उतर गये। भूखी-प्यासी महिलाओं ने लहेरी थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैण्ड के पास रांची रोड को जाम कर दिया। काशी तकिया मोहल्ले की चार हजार से अधिक आबादी पानी की किल्लत से तड़प रही है। दो माह से मोहल्ले में पानी नहीं आया है। रात-रात भर पानी के इंतजार में जागने वाले लोगों ने अधिकारियों से कई बार शिकायत की। कार्रवाई नहीं होने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। सड़क जाम के दौरान टायर जलाकर सड़क पर आगजनी भी की। करीब दो घंटे तक जाम रहने से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी। सूचना पाकर लहेरी व बिहार थाना की पुलिस, बीडीओ व नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जल्द पानी उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया।
बांस-बल्ली लगाकर किया जाम:
सुबह करीब नौ बजे दर्जनों लोग सड़क पर पहुंच गये और बांस-बल्ली लगाकर सड़क को दोनों ओर से जाम कर दिया। लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की। इस दौरान किसी को वहां से गुजरने नहीं दिया जा रहा था। बाइक सवारों को भी रोका गया। मजबूरी में कई लोग नाला रोड का इस्तेमाल करते दिखे। सड़क पर गाड़ियों की कतार लग गयी। महिलाएं ‘पानी दो का नारा लगा रही थीं। सूचना पाकर लहेरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार वहां पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, पर लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। कई वार्ड पार्षद भी लोगों को समझाते नजर आये।
रात-रात भर जागकर निहारते हैं नल को:-
महिलाएं पानी की कमी से सबसे ज्यादा दुखी थीं। उनका कहना था कि इस मोहल्ले में सालोंभर यही स्थिति रहती है। रात-रात भर जागकर नलों को निहारते हैं कि कब पानी आ जाये। लेकिन पिछले दो महीनों से नल में पानी नहीं आया है। पूछने पर बताया जाता है कि मोटर जल गया है। मजबूरी में मोहल्ले के लोगों को दो-तीन सौ मीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है। वह भी किसी की मेहरबानी से। एक प्रावइवेट हॉस्पीटल व मोहल्ले के कुछ लोगों की दया से काम चल रहा है। मोहल्ले में एक भी चापाकल नहीं है। पानी का बचाकर रखना पड़ता है और चार-पांच दिन तक उससे काम चलाना पड़ता है। इससे तो बेहतर गांव है।
सूचना पाकर पहुंचे अधिकारी:-
सूचना पाकर सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार, बिहार थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार, बीडीओ अंजन दत्ता घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने नाराज लोगों को समझाया व कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी मनाने के बाद लोग जाम हटाने को राजी हुये। हालांकि महिलाओं ने चेतावनी देते हुये कहा कि उनकी समस्या दूर नहीं हुई तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा।
लोगों ने दिया आवेदन:-
लोगों ने वहां मौजूद अधिकारियों को आवेदन देकर अपनी मांग रखी है। आवेदन के अनुसार जिला परिषद मार्केट भैंसासुर-धनेश्वरघाट रोड से मोहल्ले में पानी आता है। दो महीने से सप्लाई बंद है। इस मोहल्ले में नयी पाइप भी नहीं बिछायी गयी है। लोगों ने तुरंत सप्लाई चालू करवाने और नयी पाइप लाइन बिछाने की मांग की है। आवेदन देने वालों में नैयर आलम, असगर, शकील, जहांआरा, शायका फिरदौस, नौशाद, इरशाद खां सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।
बाइक सवार के साथ की मारपीट:-
जाम के दौरान एक बाइक सवार से प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गयी। मारपीट में बाइक सवार जख्मी हो गया है। उसका सिर फूट गया। पुलिस ने बीच बचाव कर उसे इलाज के लिए भिजवाया। उसका इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उपद्रव व हंगामा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
शहर में पानी की स्थिति : -
वाटर स्टैंड पोस्ट- 146
पुरानी जलमिनार- 10 (अधिकतर फेल)
बीआरजेपी निर्मित जनमिनार- 8 सभी चालू
पंप हाउस- 37 (सीधा सप्लाई)
चापाकल- 450 (अधिकतर चालू)
कुआं- 40 (सार्वजनिक)
शहर में घरों की संख्या- 40 हजार
बिहारशरीफ की आबादी- तीन लाख (लगभग)
कितने घरों में लगे नल का जल- 17 हजार
शहर को पानी की आवश्यकता प्रतिदिन- 12 लाख गैलेन