

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
UP Board 10th 12th Result 2020 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 134 स्कूल ऐसे हैं जिनके यहां एक भी विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हुआ है। इन सभी स्कूलों का रिजल्ट शून्य है।...
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 134 स्कूल ऐसे हैं, जिनके यहां एक भी विद्यार्थी उत्तीर्ण नहीं हुआ है। इन सभी स्कूलों का रिजल्ट शून्य है। इसमें 10वीं के 87 स्कूल और 12वीं के 47 स्कूल शामिल हैं। वहीं 250 स्कूलों में 20 प्रतिशत से कम छात्र पास हुए हैं। इसमें ज्यादातर निजी कालेज ही हैं। फिलहाल इन स्कूलों में विद्यार्थी भी बहुत कम हैं, लेकिन कोई भी पास नहीं हो सका। बीते साल के मुकाबले रिजल्ट और अच्छा जाने के बावजूद इन स्कूलों में रिजल्ट शून्य होने के कारण कोई खुशी नहीं थी, सिर्फ चारों ओर सन्नाटा ही था।
यूपी बोर्ड के जिन 87 स्कूलों में हाईस्कूल में एक भी छात्र पास नहीं हुआ है, उनमें से 54 निजी कॉलेज, 31 राजकीय स्कूल और दो अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूल हैं। वहीं दूसरी ओर जिन 47 स्कूल में एक भी विद्यार्थी इंटर की परीक्षा पास नहीं कर पाया उनमें 40 निजी कॉलेज, पांच राजकीय इंटर कॉलेज और दो अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूल हैं। इन सभी स्कूलों में सर्वाधिक 35 विद्यार्थी हाईस्कूल में गाजीपुर के राजदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पंजीकृत थे। इसमें से सात ने परीक्षा दी और सभी फेल हो गए।
गाजीपुर के ही रामायण सिंह यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 14 विद्यार्थी हाईस्कूल परीक्षा में पंजीकृत थे। 13 विद्यार्थियों ने इम्तिहान दिया और सभी फेल हो गए। गाजीपुर के 14 स्कूलों में रिजल्ट जीरो रहा। वहीं, मऊ व प्रयागराज के आठ-आठ, बलिया व कौशांबी के छह-छह स्कूलों में रिजल्ट जीरो रहा। इसमें लखनऊ का भी एक स्कूल ऐसा रहा, जहां हाईस्कूल की परीक्षा में पांच छात्राएं शामिल हुई और शून्य परिणाम गया। यह शांति शिक्षा मंदिर गल्र्स हाईस्कूल है।
उधर, 250 स्कूलों में 20 फीसद से कम रिजल्ट गया। हाईस्कूल में 114 स्कूलों का रिजल्ट खराब रहा। इसमें 66 निजी कालेज, 43 राजकीय स्कूल और छह एडेड स्कूल हैं। 136 स्कूलों में इंटर में 20 प्रतिशत से कम विद्यार्थी सफल हुए। इसमें 111 प्राइवेट स्कूल, सात राजकीय इंटर कॉलेज और 18 एडेड स्कूल हैं। फिलहाल इन स्कूलों में ढंग से कभी पढ़ाई हुई भी या नहीं इस पर प्रश्नचिन्ह है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से लंबे इंतजार के बाद 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस साल 10वीं की परीक्षा में 83.31 फीसदी पास हुए हैं। वहीं 12 में 74.63 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए हैं। अगर टॉपर्स की बात करें तो 10वीं में रिया जैन और 12वीं में अनुराग मलिक ने टॉप किया है। दसवीं में रिया जैन ने 96.67% और 12वीं में अनुराग मलिक ने 97% अंक किए हासिल किए हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके पहले भी वर्ष 2019 में लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा ज्यादा अच्छा स्कोर किया था।