फिर आया तेज उछाल, कुल संक्रमित 1200 के पार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज आगरा ब्यूरो सोनू शर्मा

AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में कुल संक्रमितों की संख्‍या पहुंच चुकी 1210 पर। 14 नए मामले रविवार को आए सामने। .

28-06-2020 रविवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1210, 85 की मौत, 1014 लोग हुए ठीक।

आगरा। CoronaVirus संक्रमण में एक बार फिर तेज उछाल दर्ज किया गया है। रविवार शाम तक 14 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1200 को पार करते हुए 1210 पर आ गया है। वहीं पांच और लोगों के स्‍वस्‍थ होने से ठीक होने वालों का आंकड़ा 1014 पर आ गया है। दो दिन से राहत भरी बात ये है कि कोरोना वायरस से किसी की मौत नहींं हुई। लिहाजा मृतक संख्‍या 85 पर टिकी है। इससे पहले शनिवार को दिनभर में 12 नए मामले रिपोर्ट होने से कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1196 पर पहुंची थी। वर्तमान में 111 एक्टिव केस शहर में हैं। रविवार तक 21541 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं, इससे पहले शनिवार शाम तक 2113 लोगों की जांच हो चुकी थी। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की दर 83.80% पर आ गई है।

जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जून- सोमवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 905, 43 की मौत।

02 जून- मंगलवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 916, 44 की मौत।

03 जून- बुधवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 924, 45 की मौत।

04 जून- गुरुवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 937, 47 की मौत।

05 जून- शुक्रवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 945, 48 की मौत

06 जून शनिवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 957, 49 की मौत।

07 जून रविवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 967, 50 की मौत।

08 जून सोमवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 980, 51 की मौत।

09 जून मंगलवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 991, 53 की मौत।

10 जून बुधवार तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 999, 54 की मौत।

11 जून गुरुवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1008, 56 की मौत।

12 जून शुक्रवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1020, 58 की मौत।

13 जून शनिवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1035, 60 की मौत।

14 जून रविवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1053, 62 की मौत।

15 जून सोमवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1070, 64 की मौत।

16 जून मंगलवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1088, 67 की मौत।

17 जून बुधवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1107, 70 की मौत।

18 जून गुरुवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1116, 72 की मौत।

19 जून शुक्रवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1124, 73 की मौत।

20 जून शनिवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1132, 75 की मौत।

21 जून रविवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1139, 77 की मौत।

22 जून सोमवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1147, 79 की मौत।

23 जून मंगलवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1157, 81 की मौत।

24 जून बुधवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1166, 82 की मौत।

25 जून गुरुवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1177, 84 की मौत।

26 जून शुक्रवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1184, 85 की मौत।

27 जून शनिवार रात तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1196, 85 की मौत।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.