RGA न्यूज़ हापुड़ ब्यूरो चीफ प्रमोद शर्मा
हापुड़ सदर के पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह व उत्तर प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के महासचिव बदरुद्दीन क़ुरैशी ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित शिवलोक कॉलोनी में सड़क का उद्घाटन किया।
हापुड़:- पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह जी व उत्तर प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के महासचिव बदरुद्दीन क़ुरैशी ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित शिवलोक कॉलोनी में सड़क का उद्घाटन किया। शिवलोक कॉलोनी के लोगों ने बताया कि काफी समय से कॉलोनी के लोगो ने क्षेत्रीय विधायक विजय पाल सिंह आढ़ती व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत जी से कॉलोनी की सड़क बनवाने की मांग रखी थी। लेकिन न तो क्षेत्रीय विधायक कॉलोनी की सड़क बनवा सकें औऱ न ही नगरपालिका के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत जी और नहीं स्थानीय सभासद नितिन पाराशर कॉलोनी की सड़क का निर्माण करा सकें। कॉलोनी के लोगो ने बताया कि शिवलोक कॉलोनी की सड़क काफी समय से जर्जर अवस्था में थी। कई बार कॉलोनी के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक, नगरपालिका चेयरमैन, स्थानीय सभासद नितिन पाराशर से सड़क निर्माण के लिए निवेदन किया था लेकिन सड़क निर्माण का कोई कार्य वे नही करा सकें। गौर करने की बात ये है विकास का वादा कर सत्ता में आने वाले विधायक, चेयरमैन, सभासद सब बीजेपी के हैं और तो और यहां सांसद भी बीजेपी के हैं लेकिन किसी ने भी इनकी नहीं सुनी। जब कॉलोनी के लोग फरियाद लगा लगा कर थककर हार गए तो उन्होंने मिलकर खुद फैंसला लिया कि वे अब क्षेत्रीय विधायक व नगरपालिका चेयरमैन की मदद के बिना ही सड़क का निर्माण कराएंगे। तब कॉलोनी के लोगो ने आपस मे ही धनराशि एकत्र कर कॉलोनी की सड़क बनवाने का काम किया। कॉलोनी के लोगो ने शिवलोक कॉलोनी की सड़क का उद्घाटन कराने के लिए पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह जी को आमंत्रित किया। *पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह जी व उत्तर प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के महासचिव बदरुद्दीन क़ुरैशी* ने शिवलोक कॉलोनी की सड़क का उद्घाटन किया व कॉलोनी के लोगो की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप कॉलोनीवासियों की पहल अति सराहनीय हैं। आप सभी की एकजुटता के कारण ही कॉलोनी की सड़क का नवीनीकरण हो सका हैं। स्थानीय निवासी विजय गिरी ने बताया कि जब भी स्थानीय सभासद नितिन पाराशर से इस सड़क को बनाने को कहा तो उन्होंने ये के दिया की मुझे कौन सा यहां से वोट मिली है जो में तुम लोगों की समस्या का समाधान करूं। कॉलोनी की ही रहने वाली राजबाला शर्मा जी ने कहा कि यहां बरसात में पानी भर जाता था, कई बार तो महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यहां पर गिरकर चोटिल हो गए। लेकिन काफी बार गुहार लगाने पर भी किसी ने नहीं सुनी। इस सड़क को बनाने में कॉलोनी के बच्चों ने आर्थिक रूप से सहयोग दिया और खुद भी खडंजा बनाने में मेहनत की।
*इस अवसर पर* पंकज गर्ग, राहुल सिंघल, विजय गिरी, मुकुल वार्ष्णेय, कुलदीप, वेद प्रकाश, राजकुमार सोनी, मनीष गर्ग, अनिल शर्मा, तुषार भारद्वाज, सभासद नरेश भाटी, शहर कांग्रेस कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, धर्मेन्द्र कश्यप,सेवादल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित शर्मा, सुमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।