RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पेट्रोल डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर देशव्यापी आंदोलन के तहत कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया,
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
बरेली _जिला बरेली में आज जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह ने बताया की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज पेट्रोल डीजल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में देशव्यापी आंदोलन के तहत माननीय प्रियंका गांधी जी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस जन सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में इकट्ठा हुए और वहां से हाथों में तख्ती लिए और मोटरसाइकिलों व स्कूटरों को पैदल साथ में लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट माननीय मदन कुमार सिंह जी को ज्ञापन दिया
ज्ञापन देने से पूर्व सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा इस करोना महामारी काल में केंद्र की भाजपा सरकार जिस तरह से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है उससे किसान से लेकर व्यापारी तक परेशान है भाजपा सरकार सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों के हितों का ध्यान रख रही है उसको आम जनता से कोई मतलब नहीं है आज उत्तर प्रदेश में अपराधिक वारदातों का बोल बाला है लगाता डकैती, हत्या, लूट ,बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है
पूर्व (मेयर) महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने कहा की बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार भाजपा सरकार का नारा देने वाली भाजपा सरकार आज पूरी तरह से चुप है महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार हो रही है छोटी-छोटी मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी जाती है लेकिन भाजपा के नेता आज चुप बैठे हैं महिलाओं के अंदर एक डर सा बैठ गया है कि वह किस तरह अपनी बच्चियों को बाहर भेजें और खुद भी बाहर कैसे निकले
बरेली मुरादाबाद शिक्षा खंड से कांग्रेश के एम एल सी प्रत्याशी डॉक्टर मेहंदी हसन ने कहा आज केंद्र की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार दोनों हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि के कारण व्यापारी वर्ग और किसान बुरी तरह से परेशान हाल है माल भाड़ा बढ़ने के कारण महंगाई चरम पर है आज करोना काल में जब लोग परेशानी की हालत में है ऐसे में महंगाई की मार उनको और परेशानी में डाल रही है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से चुप होकर बैठ गई है और वह सिर्फ हवा हवाई बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही है जिला सचिव मुदित प्रताप सिंह ने कहा की डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है भाजपा सरकार प्रशासनिक स्तर पर विफल साबित हो रही है आज दबंगों का राज चल रहा है खुले आम लोगों को डराया धमकाया जा रहा है इस मौके पर पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, महिला जिला अध्यक्ष कमलेश ठाकुर, इंजीनियर अनीस अहमद खान,
प्रवक्ता जियाउर रहमान, पूर्व प्रदेश सचिव अनुज गंगवार, राज शर्मा, दिनेश दद्दा ,डॉक्टर चारू मेहरोत्रा, सुचित्रा सिह ,संगीता, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवपाल सिंह सिंह चौहान, जिला सचिव डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, कौशल ,कुमकुम शर्मा, जुनेद हसन , कमर गनी, महेश चंद्रा, तबरेज खान, हाजी जुबेर, शकुंतला जौहरी , नितेश पंडित , प्रोफेसर अलाउद्दीन खान, हरित गंगवार , सय्यद गुलफाम अली, सरफराज बेग , पाकीजा ख़ान , महेंद्र सिंह , सुरेश बाबू, आदि लोग मौजूद रहे,