कचरा प्रबंधन पर खर्च होंगे 29 लाख रुपये

Praveen Upadhayay's picture

जिला किन्नौर के कल्पा विकास खंड के विश्राम गृह सागला में वीरवार को...

RGA न्यूज हिमाचल प्रदेश/शिमला 

 जिला किन्नौर के कल्पा विकास खंड के विश्राम गृह सागला में वीरवार को उपायुक्त गोपाल चंद ने एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सागला तहसील के सात पंचायत छितकुल, रक्छम, बटसेरी, थैमगारग, सागला, कामरू तथा चासू में होने वाले विकासात्मक कार्यो की समीक्षा की, जिसमें लगभग 16 करोड़ 88 लाख रुपये के निवेश पर चर्चा की। ठोस तरल कचरा प्रबंधन में करीब 29 लाख, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में लगभग आठ लाख, सड़कों के लिए लगभग 68 लाख, नालियों के निर्माण के लिए करीब 25 लाख, स्ट्रीट लाइटों के लिए करीब 65 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस दौरान हूरबा में टैंक निर्माण व छितकुल नाला के तटीकरण सहित रक्छम में बाढ़ सुरक्षा दीवार लगाने पर चर्चा हुई। वहीं, वैली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए के एससी संपर्क सड़क के किनारों को लुभावना बनाने के लिए भी कार्य किया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी पदम नेगी, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी नवीन कुमार, खंड विकास अधिकारी कल्पा जयवंती, अधिशाषी अभियंता कल्पा उदय बोध, जिला कृषि अधिकारी बलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.