

RGA न्यूज़ खेल जगत डेस्क
टेस्ट क्रिकेट में यह बहुत मायने रखता है कि कौन सा बल्लेबाज क्रीज पर कितना समय बिता सकता है। वह क्रीज पर कितनी देर तक टिक सकता है। गेंदबाज के सारे तरकशों को कैसे अपने धैर्य और तकनीक से निष्प्रभावी कर सकता है। गेंद बाहर निकले तो बल्लेबाज के पास उसे छोड़ने का संयम हो और अंदर आए तो उसे रोकने की तकनीक। किसी बल्लेबाज द्वारा क्रीज पर कितनी गेंदों का सामना किया गया यह टेस्ट क्रिकेट में उसकी क्षमता का पैमाना कहा जा सकता है
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के धैर्य और संयम की परीक्षा होती है। यहां क्रीज पर अधिक से अधिक समय बिताना और गेंदबाज को थकाकर रन बनाने के अवसर जुटाने की परंपरा रही है। टेस्ट क्रिकेट को किसी बल्लेबाज की तकनीक की असली कसौटी माना जाता है। तो एक नजर डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे गेंदों का सामना करने वाले क्रिकेटरों पर...
एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 156 टेस्ट मैच खेले और 27002 गेंदों का सामना किया। वह बॉर्डर ही थे जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया की सबसे घातक टीम बनने का सफर शुरू किया। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1995 में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज जीती जिसे पावर एक्सचेंज के तौर पर देखा गया बॉर्डर ने टेस्ट में 50.6 के औसत से 11174 रन बनाए। उन्होंने 27 सेंचुरी और 63 हाफ सेंचुरी लगाई। बॉर्डर की कप्तानी में ही 1987 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था।