कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर दो गुटों में तनाव

Praveen Upadhayay's picture

कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर दो गुटों में तनाव,
एक दूसरे के आए आमने-सामने दोनों तरफ से  उप जिलाधिकारी नवाबगंज को दिया शिकायती पत्र , मामले को हल करने की मांग 

RGA न्यूज़ शाहिद अली नवाबगंज

 जिला बरेली तहसील नवाबगंज के गांव अटंगा चांदपुर में कब्रिस्तान के अंदर से रास्ता बनाने को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक आए आमने-सामने प्रधान रेहाना बेगम के पुत्र मोहम्मद आसिफ प्रधानी का कार्यभार संभालते हैं । प्रधान पुत्र के समर्थक इजहार हुसैन खान, इसहाक अहमद, सबलू खान ,सगीर अहमद, मुन्ने बक्स  सिराज अहमद ,हनीफ खान ,सहित सैकड़ों लोग चाहते हैं जो 50 सालों से लगभग कब्रिस्तान के बीच से रास्ता है उस रास्ते को बहाल रखा जाए । इसी बहाली को लेकर प्रधान समर्थकों ने उप जिलाधिकारी नवाबगंज को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें रास्ते को बहाल रखने की मांग की है।  दूसरी तरफ पूर्व प्रधान  रफीक अहमद खान के समर्थक चाहते हैं । कि वहां कोई आम रास्ता नहीं है, जगह खाली थी इसीलिए लोग कब्रिस्तान के बीच से निकल जाते थे । लेकिन कुछ  कब्रों पर लोग ट्रैक्टर ट्राली निकालना चाहते थे। जिसका विरोध पूर्व प्रधान के समर्थकों ने किया जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी नवाबगंज सहित थाना क्योलड़िया के थानाध्यक्ष को भी अपनी समस्या से अवगत कराया उप जिलाधिकारी नवाबगंज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हल्का लेखपाल को भी मौके पर भेजा और लेखपाल ने  रास्ते को बंद करने का प्रयास किया जिसका विरोध प्रधान समर्थकों ने किया जिस कारण गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है अब फैसला उप जिलाधिकारी नवाबगंज के पाले में दोनों पक्षों डाल दिया है समय रहते उप जिला अधिकारी को तत्काल इस मामले को हल करने की आवश्यकता है नहीं तो गांव में दोनों पक्षों के बीच कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है l

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.