किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने DM से की शिकायत

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली संवाददाता अमर जीत सिंह 

बरेली: किसान यूनियन के लोगों ने डीएम से की शिकायत प्रार्थी अखिलेश पाठक व सुनीता प्रार्थनी पति पत्नी है सुनीता पैरों से विकलांग है और वर्ष 2013 में प्रार्थी गणों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी सीता के घर वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक काफी साजो-सामान दिया था जिसके बारे में प्रार्थनी के पति अखिलेश पाठक को कोई गिला शिकवा नहीं है और दोनों मिलकर अपना जीवन सुख पूर्वक जी रहे हैं लेकिन अखिलेश के पिता ओमप्रकाश पाठक महाराज रानी देवी बड़े भाई राजेश उर्फ गुल्लू व उसकी पत्नी रुकमणी भाई राजकुमार उर्फ पिंटू तथा विवेक उर्फ चुन्नू ओमप्रकाश के भाई सत्यप्रकाश पाठक बेवजह प्रार्थी गणों की जिंदगी में खलल डालते हैं और कम दहेज लाने का ताना मारते हैं और Bolero गाड़ी मांगते हैं और दोनों पति-पत्नी को मारते-पीटते हैं जबकि प्रार्थी मजदूरी करके अपना जीवन यापन सकता है और करीबन 30 साल पहले अखिलेश द्वारा सुनीता का साथ देने पर अखिलेश के घर वालों ने सुनीता पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की और धमकी दी कि दोनों पति-पत्नी को हम अपनी संपत्ति से बेदखल कर देंगे तथा कहते हैं कि अगर सुनीता को छोड़ देगा और तुम्हारे हिसाब से शादी करेगा तो हम अखिलेश को ही अपने पास रख सकते हैं सुनीता को अपने पास घर पर नहीं रहने देंगे ओम प्रकाश पाठक व राजरानी ने सत्य प्रकाश के उकसाने पर अखिलेश के हाथ से उसके कमरे की चाभी छीन ली और प्रार्थी व उसकी पत्नी को भगा दिया और कमरा खोलकर सारा सामान गायब कर दिया जिस से प्रार्थी की पत्नी के जेवरात व कीमती कपड़े व नगद ₹5000 भी रखे हुए थे निकाल कर ले गए प्रार्थी की पत्नी के जेवरात में कुंडल अंगूठी गले की चेन वाटिका सोने की पायल चांदी का कर दिया और मांगने पर नहीं देते हैं प्रार्थी अपनी विकलांग पत्नी के साथ इधर उधर भटक रहा है ओम प्रकाश पाठक व उसके घर वाले धमकी देते हैं जिसने भी तेरी मदद की उसे भी देख लेंगे अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि अखिलेश व सुनीता को प्रार्थना पत्र पर उचित आदेश पारित किया जाए ताकि वे लोग बिना किसी डर खौफ के अपनी जिंदगी जी सकें कथा ओम प्रकाश पाठक राजरानी को उसके परिवार वालों से प्रार्थी गणों का सामान वापस दिलाया जाए वह उचित कार्यवाही करके दंडित किया जाए आप की महान कृपा होगी प्रार्थी गण अखिलेश अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश सुनीता थाना भोजीपुरा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.