

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ चंपावत तुलसी शर्मा
टनकपुर चम्पावत के थ्वालखेड़ा गांव की एक महिला घर के पास ही आम के पेड़ पर फंदे पर लटकी मिली।..
टनकपुर,:- पूर्णागिरि मार्ग से लगे थ्वालखेड़ा गांव की एक महिला घर के पास ही आम के पेड़ पर फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम करने केबाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि अस्वस्थ्य होने के कारण मानसिक तनाव में आकर उनसे आत्महत्या की।
सोमवार की रात थ्वालखेड़ा गांव निवासी हंसा बोहरा (53) पत्नी लक्ष्मण सिंह बोहरा घर के पास ही आम के पेड़ पर साड़ी के बने फंदे पर लटकी मिली। सुबह परिजनों ने उसे पेड़ पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए भेज दिया। मृतका के पति वन निगम में सेक्शन अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। मृतका का एक पुत्र और एक पुत्री है। लॉकडाउन के समय पुत्र मुम्बई में ही था। मां की जिद के बाद पुत्र घर आया और कंपनी की तरफ से बुलावा आने पर फिर चला गया।
थ्वालखेड़ा के पूर्व प्रधान सुंदर सिंह बोहरा ने बताया कि मृतका बहुत समय से अस्वस्थ्य चल रही थी। उसने तीन माह तक अपना इलाज भी कराया। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। बताया जा रहा कि मानसिक तनाव के कारण ही उसने आत्महत्या की होगी।