RGA न्यूज़ मैनचेस्टर
पिछली बार दोनों टीमें वेस्टइंडीज में खेली थी जहां इंग्लैंड को हार मिली थी। इस बार टीम पहले से ज्यादा अनुभवी है और पिछले नतीजे को दोहराना चाहती है। ...
मैनचेस्टर:- वेस्टइंडीज की टीम कोरोना ब्रेक के बाद विदेशी दौरा करने वाली पहली टीम बनी है। तीन मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची विंडीज टीम का इरादा मेजबान के खिलाफ जीत हासिल करने का है। पिछली बार दोनों टीमें वेस्टइंडीज में खेली थी जहां इंग्लैंड को हार मिली थी। इस बार टीम पहले से ज्यादा अनुभवी है और पिछले नतीजे को दोहराना चाहती है।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट को उम्मीद है कि बल्लेबाज शमारह ब्रूक्स अपने सीमित अनुभव के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को भी उनका करियर शानदार नजर आता है। ब्रेथवेट ने उस समय को याद किया जब द्रविड़ ने उनके सामने ब्रूक्स की प्रशंसा की थी। ब्रूक्स ने अभी तक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं।
ब्रेथवेट ने कहा, "अगर उन्हें (वेस्टइंडीज को) खराब शुरुआत मिलती है तो ब्रूक्स बेहद भरोसेमंद है। वह दबाव कम कर सकते हैं और एक बार गेंद पुरानी पड़ने और स्पिनरों के आने पर उल्टे विपक्षी टीम को दबाव में ला सकते हैं। ब्रूक्स इस दौरे में अच्छा स्कोर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह स्टार बल्लेबाज बनेंगे।"
"ब्रूक्स ने दो साल पहले जब इंग्लैंड में भारत-ए के खिलाफ वेस्टइंडीज-ए की तरफ से नाबाद 112 और 91 रन बनाए तो भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ ने मुझसे उसके बारे में बात की थी। द्रविड़ ने कहा था कि उनका करियर शानदार होगा। द्रविड़ मेरे आदर्श हैं और जब उन्होंने ब्रूक्स की प्रशंसा की तो मेरी उनके (ब्रूक्स) बारे में धारणा और मजबूत हुई।"
कोरोना ब्रेक के बाद पहला इंटरनेशनल मुकाबला
8 जुलाई से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। श्रीलंका के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई इंग्लैंड की टीम एक भी मैच खेले बिना कोविड 19 महामारी फैलने की वजह से लौटी थी। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज को भी बिना एक भी मैच कराए रद कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज को पहला मैच खाली स्टेडियम में कराए जाने के बाद बाकी के दोनों मैच को रद करने का फैसला लिया गया था।