उत्तराखंड चम्पावत में भी मानसूनी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Praveen Upadhayay's picture

 

चम्पावत जिले में रविवार को हुई बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।...

RGA न्यूज़ चंपावत ब्यूरो चीफ तुलसी शर्मा

चम्पावत:- जिले में रविवार को हुई बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मलबा आने से लोहाघाट के दिगालीचौड़ जाने वाली सड़क बंद हो गई। टनकपुर में शारदा नदी का जल स्तर काफी अधिक बढ़ गया तो बनबसा में हुड्डी नदी भी उफान पर आ गई। अकेले चम्पावत में 41 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

शनिवार की देर रात से रविवार सुबह तक बारिश का सिलसिला चलता रहा। नालियां और स्क्रबर चोक होने से चम्पावत और लोहाघाट की सड़कों पर पानी भर गया। आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे तक चम्पावत में 41 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा लोहाघाट में 14, पाटी में पांच और बनबसा में दो एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। पहाड़ों में हुई बारिश से टनकपुर में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। सुबह 11 बजे तक नदी का जलस्तर 219 मीटर और डिस्चार्ज लेबल 39216 क्यूसेक रिकार्ड किया गया। इधर रौंसाल-दिगालीचौड़ मोटर मार्ग में मलबा आने से चार घंटे तक आवाजाही बंद रही आवासीय मकान में घुसा मलबा

चम्पावत : रविवार की सुबह हुई मूसलधार बारिश से दिगालीचौड़ के निवाड़ तोक निवासी मोहन चंद्र जोशी के आवासीय मकान में मलबा घुस गया। दो घंटे तक मकान के लोगों को पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी। बारिश थमने के बाद परिवार के सदस्यों ने घर के अंदर घुसा मलबा साफ किया। खर्ककार्की में आवासीय मकान खतरे की जद में

चम्पावत : शनिवार की रात हुई मूसलधार बारिश से चम्पावत के खर्ककार्की निवासी नाथू राम का आवासीय मकान खतरे की जद में आ गया है। मकान के सामने का हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आने से मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। पीड़ित ने प्रशासन से मकान को गिरने से बचाने के लिए सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है। ग्राम प्रधान विपिन नाथ ने बताया किनाथू राम की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उसे इंदिरा आवास योजना के तहत मकान मिला था। ======== लोहाघाट में ढही कब्रिस्तान की दीवार

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : बारिश से चादमारी स्थित कब्रिस्तान की दीवार ढह गई है। लोगों ने प्रशासन से दीवार निर्माण की माग की है। शनिवार देर रात और रविवार सुबह हुई बारिश से कब्रिस्तान की पूरी दीवार ढह गई। वक्फ बोर्ड के सदर हसमत, जावेद यारखा, जहीर कुरैशी, दानिश हुसैन आदि ने आपदा कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देने के साथ प्रशासन से शीघ्र दीवार का निर्माण करने की मांग की है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.