

RGA न्यूज़ सीकर रिपोर्टर मोहिंदर राजपुरोहित
राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के सक्रमण की स्थिति के मद्देनजर एक वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविधालयो , महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोर पाठ्यक्रमो की परीक्षाएं नही करवाने का फैसला लिया जबकी पूरे प्रदेश मे आज कोरोना वरियर्स की भूमिका निभाने वाले मेडिकल छात्रो के साथ अनदेखी की गई । पैरामेडिकल योद्धा नाम से मशहूर मोहिन्दर सिंह राजपुरोहित बुड़किया ने बताया कि आज पूरे दिन ट्विटर पर #NO_MEDICAL_EXAM
#ruhspromotestudents
हैशटेग ट्रेंडिंग पर रहा ।
वह मेडिकल छात्रो की मांग है उनके स्वास्थ्य के साथ सरकार द्वारा इतनी अनदेखी क्यो की जा रही है उन्हें भी बाकी छात्रो की तर्ज पर बिना एग्जाम दिए प्रमोट किया जाए ।