Feb
11
2018
By Praveen Upadhayay

बहेडी नारायण नगला पुल से बंजरिया रोड से आगे तक सड़क की मरम्मत तक नहीं हो पा रही है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को हो रही दिक्कत को पूछने वाला कोई नहीं राहगीरों में आक्रोश हमें लगता है कि बहेडी के किसी भी प्रतिनिधियों की सड़क पर नजर नहीं पडती है।