RGA न्यूज़ बदायूं समाचार संपादक अमित मिश्रा
बरेली बदायूं l आईएससी बोर्ड की परीक्षा में वरिष्ठ पत्रकार शरद शंखधार के पुत्र प्रखर शंखधार ने इंटरमीडिएट परीक्षा डी पाल स्कूल से साइंस मैथ वर्ग में 93.75% प्रतिशत के साथ जिले में चौथा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। प्रखर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता शरद शंखधार माता वंदना शंखधार व गुरुजनों को देते हुए कहा कि वह हर समय लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते थे।
प्रखर आगे चलकर एयरोनेटिक्स में कैरियर बनाने के इच्छुक है, वह एक अच्छे फुटबॉल प्लेयर भी है, कालेज व जिला स्तर पर अनेक इनाम मिल चुके है। उनके बड़े भाई शिखर शंखधार इंदौर( मध्यप्रदेश) से गेम्स डिजाइनिंग की डिग्री की पढ़ाई कर रहे है। पढ़ाई कर देश व परिवार का नाम रोशन करना चाहते हैं। प्रखर के शानदार रिजल्ट से उनके परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।