RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश
एनआर मनोहर।
चौमूं. ग्राम बिलादरपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण परिसर में रविवार को प्रजापति फाउंडेशन के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल कांग्रेसी नेता मनीष यादव विधायक रामलाल शर्मा गोविंदगढ़ पुलिसथाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज पालड़ीधाम के महंत सरवणदास जी महाराज त्रिवेणी विवाह समिति अध्यक्ष जमन प्रजापति युवा कांग्रेस शाहपुरा अध्यक्ष प्रवीण व्यास भाजपा सदस्यता अभियान जयपुर देहात जिला संयोजक नरेश यादव स्वराज फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष संदीप मीणा दूसाद ब्लड बैंक चौमू संचालक संतोष यादव प्रजापति छात्रावास चोमू अध्यक्ष गोपाल प्रजापति सिंबू आदि लोगों ने शिविर में शिरकत की शिविर में प्रसिद्ध राजस्थानी कॉमेडी कलाकार पन्या सेपट ने कोरोना महामारी मैं आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की कॉमेडी सुनाकर लोगों का मनोरंजन करवाया इस दौरान प्रजापति फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक प्रजापति ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया शिविर में दुसादब्लड बैंक चोमू एवं बराला ब्लड बैंक चोमू की टीमों ने 321 रक्त संग्रहित किया
रक्तदान शिविर में 321 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित शिविर में प्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार पन्या सेपट ने हंसाकर लोगों का मनोरंजन किया।
Jul
13
2020
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: