सर्राफा व्यापारी से दस लाख की लूट कर लुटेरे हुए फरार , 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह

जिला बरेली थाना शाही क्षेत्र धनेटा शीशगढ़ रोड मिर्जापुर चौराहे पर शाम लगभग सात बजे सर्राफा व्यापारी अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था सर्राफा व्यापारी और उसके पिता छोटेलाल से बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर 6 लाख के जेवर और 4 लाख रुपए नगद लूट लिए सर्राफा व्यापारी दुर्गपाल गंगवार और उसके पिता छोटेलाल गंगवार निवासी  दिनरा मिर्जापुर ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों को गन प्वाइंट पर ले लिया और हवाई फायरिंग की लूट की घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई शाही मिर्जापुर चौराहे पर लूट की घटना की जानकारी जैसे ही बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी शैलेश कुमार पांडे, एसपी देहात  संसार सिंह को मिली तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की कांबिंग कराई जानकारी के अनुसार बुधवार शाम लगभग सात बजे मिर्जापुर चौराहे पर सर्राफा व्यापारी अपनी दुकान बंद कर दुर्गपाल गंगवार उसके पिता छोटे लाल गंगवार बाइक से अपने घर लौट रहे थे शीशगढ़ धनेटा रोड से जैसे ही अपने गांव दिनरा मिर्जापुर की तरफ बाइक मोड़ी तो पहले से घात लगाए हुए दो बदमाश तमंचा ताने सामने खड़े थे बदमाशों को तमंचा ताने देखकर सर्राफा व्यापारी दुर्गपाल घबरा गया और व्यापारी ने अपनी बाइक  रोक ली तो उनका तीसरा साथी भी तमंचा लेकर आ गया तीनों बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी दुर्गपाल गंगवार और उसके पिता छोटेलाल  गंगवार  से नगदी और जेवर से भरा बैग छीनने लगे व्यापारी और उसके पिता ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर व्यापारी और उसके पिता के साथ मारपीट कर उनसे नगदी और रुपयों से भरा बैग छीन लिया उसके बाद बदमाश अपनी बाइक से धनेटा की ओर भाग गए घबराए सर्राफा व्यापारी दुर्गपाल गंगवार ने थाना शाही को पुलिस को लूट के सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसके बाद घटना बड़ी होने के कारण फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, शीशगढ़, बहेड़ी, सभी थानों की पुलिस को बुलाकर कांबिंग की गई मगर बदमाशों का कोई पता ना लग सका देर रात बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे एसपी देहात डॉक्टर संसार सिंह ने वहां पहुंचकर मौका मुआयना कर सर्राफा व्यापारी  दुर्गपाल गंगवार  और उसके पिता छोटेलाल गंगवार से घटना के बारे में जानकारी ली तो उनहोने  बताया बैग में छह लाख के सोने चांदी के आभूषण और चार लाख रुपए नगद लुटेरे लूट ले गए सर्राफा व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है,       

फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में कुछ दिनों पहले व्यापारी ट्रांसपोर्ट गोविंद कुमार गुप्ता उर्फ सीपू के यहां 4 बदमाशों ने घर में घुसकर 20 लाख की डकैती कर (आरोपी) लुटेरे फरार हो गए उनकी फोटो सीसीटीवी  में कैद हो गई उसके बाद  भी  पुलिस (आरोपियों) लुटेरों की की तलाश ना कर सकी, उसके बाद दूसरी घटना 14 जुलाई 2020 दिन मंगलवार को यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में घुसकर चोरों ने लगभग एक लाख रुपए का सामान चोरी का फरार हो गए मगर अभी तक किसी भी घटना का  कोई खुलासा ना हो सका,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में ट्रांसपोर्टर के यहां हुई चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा शक और संदिग्ध के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है हमें कुछ क्लू मिले हैं जिनके आधार पर (लुटेरों) आरोपियों को गिरफ्तार  कर घटना का खुलासा किया जाएगा,

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.