RGA न्यूज़ जम्मू कश्मीर
ब्रांडेड शराब की तुलना में देसी शराब की बिक्री बढ़ी है और बाजार की तुलना में कैंटीन से भी खरीद इस एक महीने के दौरान औसत से अधिक रही। ...
जम्मू,:- जम्मू-कश्मीर में सरकार ने शराब पर 50 फीसद कोरोना टैक्स लगाया है जिससे शराब के दाम दोगुने हो गए है। अब सरकार ने आबकारी नीति 2020-21 में शराब पर एक्साइज ड्यूटी और बढ़ाने का फैसला लिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में शराब के दाम में और वृद्धि होगी। इसके साथ ही सरकार ने नई नीति के तहत लाइसेंस फीस में भी बदलाव किया है। पहले जो लाइसेंस फीस पांच साल बाद देनी पड़ती थी, वो अब हर साल देनी होगी। इससे शराब विक्रेताओं का मुनाफा भी कम होने जा रहा है।
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में दो महीनों तक शराब की दुकानें बंद रहने से हुए राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए सरकार ने एक महीना पूर्व 18 मई को सभी तरह की शराब व बीयर के मूल्य पर 50 फीसद एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। पिछले एक महीने से जम्मू-कश्मीर में शराब 50 फीसद महंगे दाम पर बिक रही है। इस कारण महंगे ब्रांड की शराब की बिक्री में काफी कमी भी आई है।
देसी शराब की बिक्री बढ़ी: ब्रांडेड शराब की तुलना में देसी शराब की बिक्री बढ़ी है और बाजार की तुलना में कैंटीन से भी खरीद इस एक महीने के दौरान औसत से अधिक रही। हालांकि कैंटीन में भी शराब 50 फीसद महंगी हुई लेकिन बाजार की तुलना में सस्ती होने के कारण लोग कैंटीन से अधिक खरीद कर रहे हैं। इससे आबकारी विभाग के राजस्व को नुकसान पहुंचना शुरू हो गया है। विभाग ने अब शराब व बीयर पर लगाई गई 50 फीसद अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी को वापस लेने की सिफारिश भी की है लेकिन वित्त विभाग ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
प्रदेश प्रशासनिक परिषद का फैसला: इस बीच प्रदेश प्रशासनिक परिषद ने शुक्रवार को हुई बैठक में नई आबकारी नीति को मंजूरी देते हुए सभी प्रकार की शराब व बीयर पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया जिससे शराब के दाम और बढ़ना तय है।