तेजाब लदा टैंकर पलटा, मची अफरातफरी 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज झारखंड/धनबाद

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के काड्रा स्थित जीटी रोड पर शुक्रवार की दोपहर तेजाब लदे टैंकर के पलट जाने से अफरा-तफरी मच गयी। टैंकर से एसिड निकलकर सडक पर बहने लगा। टैंकर चालक बलवीर सिंह एसिड के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।

एसिड के विषैले दुर्गन्ध से आस-पास मौजूद लोगो को सास लेने मे कठनाई होने लगी तेजाब के संपर्क में आने से सड़क के किनारे की घासें भी जलने लगी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को पीएमसीएच में भर्ती कराया। एहतियात बरते हुए एक लेन सड़क को बंद करवा दिया। पुलिस ने लोगों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन के समीप जाने से रोका। बताया जा रहा है कि बरवाअड्डा की ओर से आ रही टैंकर चालक ने काड्रा के समीप अचानक वाहन से अपना संतुलन खो बैठा था। तब टैंकर डिवाइडर को फांदता हुआ फोर लेन में जा कर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें लदा एसिड का रिसाव होने लगा। बाद में टैंकर को उठाने के लिए दो क्रेन मंगवाया गया और काफी मशक्कत के बाद टैंकर को सड़क से हटाया गया।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.