,
RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर एमपी सिंह
जिला बरेली के कस्बा सीबीगंज थाना क्षेत्र में सप्ताह में 5 दिन पूरा बाजार खुलने के ऐलान के साथ रोस्टर व्यवस्था क्या खत्म हुई सीबीगंज के व्यापारियो की मनमानी शुरू हो गई। खलीलपुर रोड पर प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानों के आगे लगातार फल व सब्जी के ठेले लग रहे है। कुछ दुकानदार सड़क पर अपनी दुकानों के आगे ठेले वालों से पैसा लेकर सब्जी के ठेले लगवा रहे हैं।इस रोड पर मेडिकल,सर्राफा,परचून की थोक की दुकाने होने के कारण वैसे ही भीड़भाड़ रहती है। इसके चलते फोर व्हीलर गाड़ी वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी-कभी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। व्यापारियों को सोचना चाहिए ऐसे कोरोना के संक्रमण को कैसे रोका जा सकता है। खलीलपुर रोड पर सब्जी के यह ठेले पहले कभी नहीं लगते थे। थाना पुलिस से शिकायत करने पर चीता पुलिस इनको हटवा कर जाती है।मगर पुलिस के जाने के बाद यह फिर उसी जगह पर आकर खड़े हो जाते हैं। वहीं सीओ सेकेंड सीमा यादव ने बताया कि खलीलपुर रोड पर भीड़ लगने की शिकायतें उनके पास आई है। मौके पर जाकर जांच करेंगी।