शहर के हर हिस्‍से से निकल रहे कोरोना के नए मरीज

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ आगरा ब्यूरो चीफ सोनू शर्मा

LIVE AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सोमवार रात तक आए थे 16 नए मामले सामने। जुलाई में अब तक हर दिन आए 10 से ज्‍यादा केस।..

21-07-2020 मंगलवार सुबह तक आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 1517, 94 की मौत, 1254 लोग हुए ठीक।

आगरा:-  CoronaVirus संक्रमण अब पूरे शहर में फैल चुका है। ताजनगरी का कोई भी हिस्‍सा बाकी न रहा, जहां से काेरोना का मामला रिपोर्ट न हुआ हो। जुलाई की ही बात करें तो हर दिन 10 से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं। यही रफ्तार रही तो आने वाले आठ दिन में आगरा कुल कोरोना संक्रमितों के मामले में 1600 की संख्‍या पार कर जाएगा। इससे पहले सोमवार को 16 नए केस रिपोर्ट हुए थे। अब कुल संक्रमितों की संख्‍या 1517 पर पहुंच चुकी है। वहीं रविवार को 15 मामले रिपोर्ट हुए थे। कोई और मौत न होने से मृतक संख्‍या 94 ही है। वहीं सोमवार को 09 लोग और ठीक होकर घर लौटेे हैं, अब स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या 1254 हो चुकी है। वर्तमान में 169 एक्टिव केस शहर में हैं। आगरा में अब तक 35410 लोगों की जांच हो चुकी है। रविवार तक 35018 लोगों के सैंपल लिए जा चुके थे। स्‍वस्‍थ होने की दर 82.72 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में कंटेनमेंट जोन 84 हो गए हैंं।

नौ साल की बालिका के परिवार के तीन सदस्य पॉजीटिव

कोरोना के केस लगातार बढ रहे हैं। सोमवार को नौ साल की बालिका के साथ ही उसके दो स्वजनों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 16 नए केस आने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 1517 पहुंच गई है। मानस नगर निवासी 65 साल के मरीज, इन्हीं के परिवार की 66 साल की महिला मरीज और नौ साल की बालिका में कोरोना की पुष्टि हुई है। 26 साल की कालिंदी विहार निवासी महिला मरीज, निमोनिया की समस्या होने पर भर्ती किए गए 35 साल के खेरिया मोड निवासी मरीज, 53 साल के राम मोहन विहार दयालबाग निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। आपरेशन से पहले जांच कराने पर 46 साल की न्यू गोपाल पुरा ग्वालियर रोड निवासी महिला मरीज, 36 साल के आवास विकास कॉलोनी जगदीशपुरा निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 55 साल के राधा कुंज कॉलोनी शाहगंज निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, अन्य मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

नौ मरीज डिस्चार्ज, 169 का चल रहा इलाज

कोरोना पॉजिटिव 9 और मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं, 1254 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब 169 मरीज भर्ती हैं।

जुलाई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1241, 88 की मौत, 1031 लोग हुए ठीक।

02 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1253, 89 की मौत, 1034 लोग हुए ठीक।

03 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1267, 90 की मौत, 1040 लोग हुए ठीक।

04 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1282, 90 की मौत, 1053 लोग हुए ठीक।

05 जुलाई- 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1295, 90 की मौत, 1059 लोग हुए ठीक।

06 जुलाई- 11 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1306, 90 की मौत, 1081 लोग हुए ठीक।

07 जुलाई- 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1324, 90 की मौत, 1087 लोग हुए ठीक।

 

08 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1341, 91 की मौत, 1091 लोग हुए ठीक।

09 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1357, 91 की मौत, 1099 लोग हुए ठीक।

10 जुलाई- 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1374, 91 की मौत, 1115 लोग हुए ठीक।

11 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1388, 92 की मौत, 1130 लोग हुए ठीक।

12 जुलाई- नौ नए, कुल कोरोना संक्रमित 1397, 92 की मौत, 1137 लोग हुए ठीक।

 

13 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1411, 93 की मौत, 1154 लोग हुए ठीक।

14 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1427, 93 की मौत, 1166 लोग हुए ठीक।

15 जुलाई- 12 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1439, 94 की मौत, 1180 लोग हुए ठीक।

16 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1454, 94 की मौत, 1201 लोग हुए ठीक।

17 जुलाई- 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1468, 94 की मौत, 1213 लोग हुए ठीक।

 

18 जुलाई- 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1486, 94 की मौत, 1229 लोग हुए ठीक।

19 जुलाई- 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1501, 94 की मौत, 1245 लोग हुए ठीक।

20 जुलाई- 16 नए, कुल कोरोना संक्रमित 1517, 94 की मौत, 1254 लोग हुए ठीक। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.