

RGA न्यूज़ संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह
जिला बरेली और तहसील मीरगंज और कस्बा फतेहगंज पश्चिमी एवं गांव देहात क्षेत्रों में हरियाली तीज का तोहार महिलाओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया, फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में मोहल्ला साहूकारा मैं स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में महिलाओं ने सावन के महीने में तीज के त्यौहार की शुरुआत भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर आरती की गई उसके बाद सावन के गीतों पर महिलाओं ने संगीत और (नृत्य) नाच गाना किया महिलाओं ने एक दूसरे के दोनों हाथों पर खूबसूरत मेहंदी लगाई और महिलाओं ने एक दूसरे को तीज की और सावन की शुभकामनाएं दी, हर साल महिलाओं को हरियाली तीज के त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है। और तीज के इस बड़े त्यौहार में महिलाओं के पति ने अपने जीवनसाथी हमसफर को सावन और तीज की शुभकामनाएं एवं गिफ्ट प्रदान किए इस मौके पर प्रमुख समाज सेविका सोशल वर्कर डॉक्टर मनु ने बताया कि तीज के त्यौहार पर हम सभी महिलाएं साड़ी पहनकर सोला सिंगार करती है अपने घर में पूड़ी कचोरी सब्जी आदि व्यंजन बनाकर भगवान का भोग लगाया जाता है और अपने घर की बड़ी महिला सास या जेठानी को सोलह सिंगार का सामान और कपड़े घर में बने खाने-पीने के व्यंजन जैसे पूड़ी कचोरी सब्जी और अपनी श्रद्धा अनुसार थाली में रुपए रखकर दान दिया जाता है और अपने पास के मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की जाती है उसके बाद महिलाएं झूला झूलती हैं और सावन की बधाई के गीत गाती हैं सावन का त्यौहार हरियाली का त्यौहार है सावन में बारिश में भीगने का आनंद ही कुछ और है बादलों से बरसता पानी दिल को ठंडक और राहत पहुंचाता है और हमारे बचपन की याद दिलाता है इस बार कोरोना वायरस संक्रमण महामारी और लॉक डाउन के चलते मंदिर में अधिक भीड़ नहीं थी अधिकतर महिलाओं ने अपने घर पर ही तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया
इस अवसर पर सोशल वर्कर एवं प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर मनु , श्रीमती कंचन सिंह, दीप्ति सिंह, मनीषा सिंह, डॉक्टर मंजुला भारद्वाज, प्रधानाचार्य प्रीति सक्सेना, नैंसी सक्सेना, अंशिका सिंह उर्फ वंशिका, सृष्टि सिंह, आरुषि, आराध्या आदि महिलाएं रही,