![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/00-52-25-2020-07-27%2B1.jpg)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली
बरेली :- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एक ओर सरकार गंभीर है। तो वहीं अभी भी लोगों इसको गंभीरता से नहीं ले रहे है। दो दिन की साप्ताहिक बंदी के बाद बाज़ारो में लोगों की भीड़ देखी गयी। वही एक हफ्ते बाद आने वाले त्योहारों को लेकर बाज़ारो में भीड़ बढ़ रही है। लोगों के चेहरे पर कोरोना का खौफ नजर नहीं आ रहा है। चौराहों पर जाम की स्थिति बन रही है। बच्चे और वृद्ध भी खुलकर सड़क पर सामने आ रहे हैं। वही दूसरी ओर कई व्यापारी वर्ग भी कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके है। इसी बीच आर्य समाज स्थित मर्चेंट एसोसिएशन के मार्केटाइल समिति ने सभी लेडीज़ सूट व साड़ी भंडार को 27 जुलाई से 3 अगस्त तक बंद करने का आह्वान किया है। वही सभा के संरक्षक तरुण सहानी,सजीव साहनी व मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन अरोड़ा, आफताब नूरी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर मर्चेंट एसोसिएशन ने बंदी का आह्वान किया है। वही देखा जाए तो एक ओर शहर भर में कोरोना मरीज़ तेज़ी के साथ निकलने पर कई जगह हॉटस्पॉट बनने से गलियों को बंद कर दिया गया जिससे लोग बाज़ारो के मेन रोड का सहारा ले रहे है जिससे रास्तों में और भीड़ बढ़ रही है। कोतवाली पुलिस ने चौपुला से बिहारीपुर रोड पर बैरियर लगा दिया। इसके साथ ही किशोर बाजार व मलूकपुर चौकी तक के इलाके को बांस बल्ली लगाकर सील किया गया। तो वही अफवाहों का बाजार भी ज़ोरो पर रहा कि शहर में लॉक डाउन लगाया जा रहा है जिससे लोग राशन भरने की फ़िराक में इकट्ठा होकर दुकानों पर भीड़ लगने लगे।