

RGA न्यूज़ चंपावत लोहाघाट उत्तराखंड
आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा की समस्याओं के समाधान की मांगों को लेकर छात्रों का क्रमिक अनशन सोमवार को भी जारी रहा।...
लोहाघाट :- आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा की समस्याओं के समाधान की मांगों को लेकर छात्रों का क्रमिक अनशन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्रों का कहना था जब तक मांगे पूरी नही होंगी आंदोलन जारी रहेगा। वहीं ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी छात्रों के अनशन को समर्थन दिया है।
कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल के छात्र संघ महासचिव चेतन चम्याल के नेतृत्व में क्रमिक अनशन पर बैठे छात्रों का कहना था बीते दिनों महाविद्यालय देवीधुरा को जोड़ने वाले मार्ग को ठीक करने, देवीधुरा महाविद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने, महाविद्यालय में एमएससी, बीएससी, बीकॉम, एम कॉम की कक्षाओं का संचालन करने तथा बीए में भूगोल, इतिहास, शिक्षा शास्त्र आदि विषयों का संचालन करने की मांग कर रहे हैं। समस्या का समाधान न होने पर छात्रों ने 22 से 25 जुलाई तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन 26 से 28 जुलाई तक क्रमिक अनशन 29 जुलाई से अनिश्चित भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया। भूख हड़ताल को लेकर पाटी एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। छात्रों के समर्थन में क्षेत्र पंचायत सदस्य बैरख दीपक चम्याल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमक नीलांबर अटवाल, लक्ष्मी दत्त जोशी, ईश्वर सिंह, नरेंद्र चम्याल, दीवान सिंह नेगी, मनोज कुमार, मनोज कठायत आगे आए हैं। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश माहरा, सचिव गोकुल राम, कोषाध्यक्ष नीरज जोशी, उपाध्यक्ष कमल किशोर, दिनेश माहरा, करिश्मा चम्याल, सुमन कर्नाटक, रंजना जोशी, हिमांशु जोशी आदि धरना पर बैठे।