RGA न्यूज बिहार/सीतागढ़ी
सीतागढ़ी: मालूम हो कि जिले में लगातार जेल अपराधिक गिरोह का संचालन व रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आते रही है, और प्रत्येक बार प्रशासन द्वारा जेल में छापेमारी कर भारी मात्रा में मोबाइल जब्त किया जाता रहा है। बावजूद इसके जेल में जितनी बार छापेमारी हुई, उससे अधिक मोबाइल कैदियों को उपलब्ध होती रही है। रविवार को हुई छापेमारी के बाद जेल प्रशासन की कार्यशैली की जांच के लिए डीएम द्वारा एक जांच टीम का गठन किया गया। जांच टीम जेल प्रशासन की कार्यशैली की जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी। एसपी विकास वर्मन का भी मानना है कि जेल से बार-बार मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद होना जेल प्रशासन की लापरवाही दर्शाता है। कही न कही जेल प्रशासन के कर्मी के ही मिलीभगत से कैदियों को सुविधा उपलब्ध हो रही है।