![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज
यूपी के शामली जिले की कैराना समेत देश भर की चार लोकसभा और बिजनौर की नूरपुर समेत दस विधानसभा सीटों के लिए मतदान सोमवार को हो रहा है। इन क्षेत्रों में उपचुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। मई 31 को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। कैराना संसदीय क्षेत्र में 16 लाख नौ हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
दूसरी ओर, नूरपुर विधानसभा सीट पर तीन लाख छह हजार 222 मतदाता वोटिंग करेंगे। सोमवार को होने वाले कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए रविवार को शहर के नवीन मंडी स्थल पर पोलिंग पार्टियों रवाना हुईं। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में शामली जनपद की तीनों विधानसभाएं कैराना, शामली और थानाभवन एवं सहारनपुर जनपद की नकुड एवं गंगोह विधानसभा सीटें शामिल हैं। पूरे संसदीय क्षेत्र में 983 मतदान केंद्र बनाए है, जिनमें 1705 बूथ बनाए गए हैं। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह एवं महागठबंधन से रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन समेत 12 प्रत्याशी मैदान में है
दूसरी ओर, नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी बल मौजूद रहेगा। बूथों पर पहुंचने वाले माननीयों के सुरक्षाकर्मी भी 200 मीटर के दायरे से दूर रहेंगे। यहां 211 पोलिंग सेंटर पर 351 बूथों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 14 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है।
इसी तरह झारखंड के सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सात लाख 84 हजार मतदाता 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित 19 मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से उतारा गया है। मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य में बांटकर उसके मुताबिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों के ईवीएम को वीवीपैट से जोड़ा गया है। हर जगह मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।
उत्तराखंड के थराली विधानसभा सीट के उपचुनाव से एक दिन पहले उत्तराखंड कांग्रेस ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने तथा खुलेआम धन और शराब बांटे जाने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस संबंध में कार्रवाई किये जाने की मांग की।
चार लोकसभा सीटें-
- कैराना (उत्तर प्रदेश)
- नगालैंड (नगालैंड)
- पालघर (महाराष्ट्र)
- भंडारा-गोंदिया (महाराष्ट्र)